3 accused arrested in fake registry case: हटा। हटा व रनेह थाना में सितंबर 2022 में फर्जी रजिस्ट्री मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों ही थानों में फर्जी रजिस्ट्री मामलों में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत करीब 7 आरोपियों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए थे।
सोजना निवासी फरियादी विशाल कुर्मी ने 12 सितंबर 22 को हटा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उनकी करीब 12 एकड़ जमीन आरोपी भानु बड़कुल पटेरा और भानु लोधी बरखेड़ा ने फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज तैयार करके बेच दी है, जिनके विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
3 accused arrested in fake registry case: इसी तरह 2 सितंबर 22 को छेवला दुबे निवासी फरियादी राहुल सिंह राजपुत की रिपोर्ट पर आरोपी हनुमत सिंह,पवन जैन, गौरव जैन ने करीब 1.60 हेक्टेयर जमीन फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने पर रनेह थाना में 416,417,420,468 व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों मामलो में आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीनों को बेचा गया था। प्रकरण में फरार 3 आरोपी भानु लोधी, हनुमत सिंह और पवन सिंह लोधी को पटेरा और बड़ागांव से गिरफ्तार किया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश में जमीन विवाद को लेकर बाप बेटों की…
6 hours ago