Woman Dies Of Electric Shock
नरेश मिश्रा, हटा:
Woman Dies Of Electric Shock: करंट लगने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। भिड़ारी गांव के खेत में 11 kv लाइन से लगा करंट, सिविल अस्पताल हटा लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इससे परिजनों में आक्रोश फूट पड़ा। हटा थाना क्षेत्र के भिड़ारी गांव में खेत में करंट लगने से दो महिलाओं की दुखद मौत का मामला सामने आया है।
दूसरी महिला भी आई करंट के चपेट में
घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही बताया जा रहा मृतिका सुहाग रानी यादव 45 वर्ष और पिंकी यादव 30 वर्ष दोनों चारा काटने के लिए खेत गई थी तभी यहां से निकली। इसके बाद 11 kv बिजली लाइन के झूलते तारों के संपर्क में एक महिला आ गई जिसे बचाने के चक्कर में दूसरी महिला को भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया और दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद दोनों के शव सिविल अस्पताल हटा ले गए हटा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है, घटना के बाद परिजनों में आक्रोश का माहौल है। बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए परिजनों ने सिविल अस्पताल हटा परिसर में हंगामा भी किया। बताया जा रहा हटा से रनेह के लिए 11 kv बिजली लाइन गई है जो मेंटिनेंस के अभाव में नीचे तार झूल रहे हैं, जिससे हादसा हो गया।
बिजली कर्मचारी पर लगाए आरोप
आक्रोशित परिजनों ने बिजली दफ्तर पंहुचकर प्रदर्शन शुरू किया और दोनों मृत महिलाओं के शव सड़क पर रखकर चक्काजाम प्रदर्शन किया। परिजनों ने हटा-पन्ना मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया और बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। परिजनों का आरोप है कि तारो की सूचना देने लाइनमैन को फोन भी लगाया लेकिन रिसीव नहीं हुआ जिससे नाराज परिजन लापरवाह बिजली कर्मचारियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
Woman Dies Of Electric Shock: हटा पन्ना राजमार्ग पर चक्का जाम की खबर के बाद हटा तहसीलदार उमेश तिवारी एसडीओपी नितेश पटेल ,टी आई मनीष मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइस देकर प्रदर्शन बंद करने की अपील की गई। इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रदीप खटीक, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम यादव आदि जनप्रतिनिधि भी पँहुचे।