हरदा। जिला अस्पताल में मरीजों कि संख्या 6000 से ऊपर पहुंच गई है। अस्पताल में बुखार के मरीज अधिकारी बढ़ है। सावधानी के तौर पर कोरोना जांच भी करा रहे। अभी एक दिन कि ओपीड़ी 600 से ऊपर है, जिसमें सिर्फ बुखार के ही 500 मरीज है। सामान्य दिनों में 400 से 500 ओपीडी रहती है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है कि कही कोरोना के मरीजो कि संख्या बढ़ ना जाए।
गत दिनों शहर की एक महिला और उसका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिला था। इसके बाद से अस्पताल प्रबंधन कोरोना को लेकर मुस्तैद होकर कार्य कर रहा है। कोविड संक्रमितों के मिलने के बाद अस्पताल में मरीजों की संख्या कम होने की संभावना थी, लेकिन इसकी बजाय लोग जरा सा बीमार होते ही इलाज के लिए जिला अस्पताल आ रहे हैं। रोगियों में सबसे ज्यादा बुखार के मरीज हैं। गंभीर मरीजों का कोरोना रैपिड टेस्ट भी किया जा रहा है, ताकि समय रहते उन्हें इलाज दिया जा सके। बीते दस दिनों में लगभग 6,000 रोगियों ने इलाज करवाया है, जिसमें 5000 सिर्फ बुखार के मरीज है।
इनके अलावा सर्दी खांसी, उल्टी-दस्त, पेट दर्द, सांस लेने में तकलीफ (अस्थमा) वाले रोगी आ रहे हैं, लेकिन इनकी संख्या कम है। मगर वायरल फीवर के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। अस्पताल के मेल, फीमेल, चाइल्ड वार्ड में सबसे ज्यादा बुखार के ही मरीज भर्ती हो रहे है। इधर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ मनीष शर्मा का कहना है कि प्रतिदिन लगभग 500 रोगी इलाज के लिए आ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा बुखार के मरीज शामिल है। गंभीर मरीजों की कोरोना जांच भी की जा रही है। IBC24 से कपिल शर्मा की रिपोर्ट