Son carrying sick mother on hand cart: बुजुर्ग मां को ठेले पर ले जाता दिखा बेटा

Son carrying sick mother on hand cart: बुजुर्ग मां को ठेले पर ले जाता दिखा बेटा, स्वास्थ्य विभाग आया कटघरे में…

Son carrying sick mother on hand cart: बुजुर्ग मां को ठेले पर ले जाता दिखा बेटा, स्वास्थ्य विभाग आया कटघरे में...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: October 16, 2022 3:36 pm IST

Son carrying sick mother on hand cart: हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा से शर्मिंदा करने वाली घटना सामने आई है। हाथ ठेले पर, बुजुर्ग और लाचार मां को ले जाता एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी है। हरदा जिले में स्वास्थ्य विभाग में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है। शहर की वार्ड क्रमांक 1 के रहने वाली एक महिला को पेट में दर्द होने पर कोई सुविधा नहीं मिलने पर परिजन इलाज के लिए हाथ ठेले पर अस्पताल लेकर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- नेताजी ने मुख्यमंत्री को ही कर दिया नजरअंदाज, विज्ञापन में नहीं छपवाई तस्वीर, सामने आई गुटबाजी

नहीं थी कोई व्यवस्था

Son carrying sick mother on hand cart: दरअसल हरदा शहर के वार्ड क्रमांक 1 की 65 साल की राधा बाई पति बालेश्वर मिश्रा गोलापुरा में अकेली रहती है। बीते तीन-चार दिनों से कमर में दर्द की शिकायत के चलते उसे चलने फिरने में दिक्कत हो रही थी। बुखार से कमजोरी भी आ गई। बिजली विभाग में काम करने वाला बेटा शिवकुमार मिश्रा अपनी बीमार मां से मिलने पहुंचा। जहां उनकी तबीयत ज्यादा खराब देख उसने ऑटो वालों को बुलाया। लेकिन, काफी देर के बाद जब ऑटो नहीं पहुंचा तो उसने हाथ ठेले से अस्पताल ले जाने की ठान ली। इसके बाद शिव कुमार अपनी मां को ठेले पर लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers