नई पहल, एमपी के इस शहर की बहनों ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए इकट्ठी की राखी, भेजेंगी बॉर्डर पर

Harda Rakhi News आगामी रक्षाबंधन पर्व को लेकर हरदा की बहनों द्वारा एक नई पहल की गई, जवानों के लिए हरदा की बहनों ने राखी एकत्रित की गई

  •  
  • Publish Date - August 19, 2023 / 04:26 PM IST,
    Updated On - August 19, 2023 / 04:26 PM IST

Harda Rakhi News: हरदा। आगामी रक्षाबंधन पर्व को लेकर हरदा की बहनों द्वारा एक नई पहल की गई। भारत की सीमा पर तैनात वीर जवानों के लिए हरदा की बहनों ने राखी एकत्रित कर सीमा पर भेजनें की तैयारी कर ली है। शहर के वार्ड क्रमांक 5 की रहने वाली श्रेया अग्रवाल ने एक नई पहल शुरू की है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले राखी के हकदार भारत की सीमा पर तैनात भारतीय सैनिक है जो हमारे देश की और हमारी रक्षा कर रहे हैं।

Harda Rakhi News: वे आगे कहतीं है कि अपने भाइयों को राखी तो सभी बहने बनती है लेकिन जो देश की बॉर्डर पर तैनात है उन सैनिकों के लिए समय से राखी नहीं पहुंच पाती या उनकी बहनें उनके तक नहीं पहुंच पाती। जिन्हें राखी बांधने के लिए हरदा जिले से रक्षाबंधन पर्व के करीब 10 दिन पहले हरदा जिले से राखी एकत्रित कर भारत की सीमा पर तैनात भारतीय सैनिको के लिए राखी भेजी जा रही है। भाई बहन के इस अटूट बंधन को क़ायम रखने के लिए हरदा शहर के वार्ड क्रमांक 5 से करीब 151 बहनों द्वारा राखी एकत्रित की गई है।

Harda Rakhi News: इकट्ठा की गई इन राखियों को श्रेया अग्रवाल और वार्ड पार्षद प्रदीप सोनी द्वारा भारतीय सैनिकों के लिए भेजी जाएगी। इस दौरान उन्होंने शहर के लोगों से भी अपील की है की वो भी एक-एक राखी देश के सैनिको के लिए भेजे। श्रेया ने बताया की वो एक आर्टिस्ट है उसके द्वारा यह पहल शुरू की गई अगले वर्ष 5 हजार राखी भेजनें का लक्ष्य रहेगा। कुछ महिलाओ ने तो अपने हाथों से राखी बनाई है और कुछ ने बाजार से खरीद कर एकत्रित की है। श्रेया ने कहा इस बार सीमा पर तैनात वीर जवानो की कलाई पर हरदा की बहनों की राखी नजर आएगी।

ये भी पढ़ें- पैंगोंग झील पर राइडिंग करते नजर आए राहुल गांधी, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट, लिखी ऐसी बात

ये भी पढ़ें- PM Kisan 14th Installment: क्या आपकी भी अटकी है किसान निधि की 14वीं किस्त? तो करें ये आसान काम, जानें मिलेगी या नहीं इंस्टालमेंट?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें