Reported By: Kapil Sharma
,हरदा।Harda News: बिजली की समस्या को लेकर 5 गावों के सैकड़ों किसानो ने बिजली कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया । इतना ही नहीं मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी। अधिकारी ने मीडिया को कवरेज करने से रोका, बोले मेरे चैबर मे बिना अनुमति के वीडियो नहीं बना सकते। अधिकारी कुर्सी पर बैठे रहे किसानों को जमीन पर बैठा कर सुनी बात। बिजली पानी की समस्या को लेकर जिले के सैकड़ों किसान कई दिनों से परेशान हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी बात पर अमल नहीं करता सिर्फ उन्हें आश्वासन देकर लौटा देता है। आज फिर करीब 15 गावों के सैकड़ों किसानों ने बिजली कार्यालय मे धरना प्रदर्शन कर चुनाव बहिस्कार करने की बात कही है।
Harda News: ग्राम रन्हाई कला, रेलवा, ऐडाबेडा और झाडपा फीडर के सैकड़ों किसान पर्याप्त बिजली ना मिलने की समस्या को लेकर बिजली कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ज़ब अधिकारी किसानों से चैंबर में बात कर रहे थे तो मीडिया को कवरेज करने से रोक दिया गया। मीडिया के दखल के बाद अधिकारी किसानों से बात करने बाहर आए और कुर्सी पर बैठ गए और किसानों को नीचे ही बैठा रखा। किसानो ने कहा की मांग पूरी नहीं होने पर आगामी लोकसभाचुनाव का बहिष्कार करने की बात कही।