Reported By: Kapil Sharma
,हरदा। Harda Firecracker Factory: पटाखा फैक्ट्री से पीड़ित स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के पास अपनी मांगो को लेकर करीब एक घंटा किया धरना प्रदर्शन कर किया चक्का जाम। पटाखा फैक्ट्री मलिक कि फैक्ट्रीयों पर बुलडोजर चलाने कि मांग कि गई। साथ ही राजू अग्रवाल मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। हरदा में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट से पीड़ित लोगों ने हरदा-मगरधा रोड़ पर घटनास्थल के पास धरना प्रदर्शन कर जाम लगा दिया है।
Harda Firecracker Factory: पीड़ितों की मांग है कि घटनास्थल से मलवा हटाया जाए उससे बदबू आ रही है, राजेश और सोमेश अग्रवाल की फैक्ट्रीयों पर बुलडोजर चलाया जाए साथ ही उनकी सम्पत्ति कुर्क कर पीड़ितों कि भरपाई कि जाए। सूचना मिलने पर एसडीएम और एडीशन एस पी मौक़े पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन खत्म करवाया और चक्काजाम खुलवाया।