Harda Pataka Factory Blast News: फैक्ट्री के आसपास के घरों में भी मिला बारूद! 100 से ज्यादा घरों को कराया खाली

Harda Fire Cracker Factory Blast फैक्ट्री के पास बने 60 से ज्यादा मकान आग की चपेट में, फैक्ट्री के आसपास बने 100 से ज्यादा घर खाली करवाए गए

  •  
  • Publish Date - February 6, 2024 / 02:41 PM IST,
    Updated On - February 6, 2024 / 05:24 PM IST

Harda Fire Cracker Factory Blast: हरदा। आज सुबह हरदा के बैरागढ़ स्थित पटाका फैक्ट्री में आग लग गई जिससे जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आवश्यक बैठक कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसी बची एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारण फैक्ट्री के पास बने 60 से ज्यादा मकान आग की चपेट में आ गए है।

Harda Fire Cracker Factory Blast: धमाके के बाद आसपास के घरों में लगी आग को देखते हुए फैक्ट्री के आसपास बने 100 से ज्यादा घरों को खाली करवाया गया। इसके अलावा गंभीर घायलों को भोपाल–इंदौर रेफर किया जा रहा है। इसी बीच एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबि क फैक्ट्री के आसपास बने घरों में भी बारूद रखा होने की बात आई सामने है।

Harda Fire Cracker Factory Blast: फिलहाल आग बिकराल रूप ले चुकी है। हरदा के आसपास 6–7 जिलों से फायर ब्रिगेड बुलवाई गई है। इसके अलावा सीएम डॉ मोहन यादव ने सेना से हेलिकॉप्टर मांगे है। साथ ही आधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए है। इस मामले ने कई मंत्री मौके पर पहुंच रहें है तो दूसरे शहरों से एंबुलेंस, डॉक्टरो और फायर ब्रिगेड को रवाना किया गया है।

ये भी पढ़ें- MP Budget Session 2024: 450 गैस सिलेंडर देने जैसे वादे याद दिलाएगी कांग्रेस, हंगामेदार होगा एमपी का बजट सत्र

ये भी पढ़ें- Harda Factory Blast Update: सीएम मोहन यादव ने सेना से की हेलीकॉप्टरों की मांग, आसपास के क्षेत्रों से डॉक्टर, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड रवाना

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें