Dulhadev Mandir In Harda: इस मंदिर में कुंवारे युवक-युवतियां लगाते हैं शादी की अर्जी, हर साल भाईदूज के दिन लगता है श्रद्धालुओं का तांता

Dulhadev Mandir In Harda: इस मंदिर में कुंवारे युवक-युवतियां लगाते हैं शादी की अर्जी, हर साल भाईदूज के दिन लगता है श्रद्धालुओं का तांता

  • Reported By: Kapil Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - November 4, 2024 / 12:02 AM IST,
    Updated On - November 4, 2024 / 12:03 AM IST

हरदा। Dulhadev Mandir In Harda: हरदा जिले के ग्राम उड़ा में एक ऐसा मंदिर है जहां भाईदूज के दिन कुंवारे युवक और युवतियां अपनी शादी होने की कामना को लेकर दूल्हादेव बाबा के दरबार में आकर अर्जी लगाते हैं। जिले के ग्राम उड़ा गांव में एक ऐसा मंदिर स्थित है, जहां मान्यता है कि जिन युवक-युवतियों की शादी नहीं हो रही हो उनकी यहां आने से शादी की मनोकामना पूरी हो जाती है। मंदिर के पुजारी नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि, दूल्हादेव के इस मंदिर में दीपावली के दूसरे दिन यानी भाई दूज और होली के दूसरे दिन दूज के मौके पर हर साल लगने वाले मेले में सैकड़ों की संख्या में लोग दर्शन करने भी पहुचंते हैं।

Read More: #SarkarOnIBC24 : निष्क्रियता पर सवाल.. सियासी उबाल, BJP-Congress में वार-पलटवार

यहां सच्ची श्रद्धाभाव से आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। सालों से चली आ रही इस परंपरा के कारण आज भी यह मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। दूल्हा देव मंदिर की मान्यता है कि जिन युवक और युवतियों की शादी में किन्हीं कारणों से परेशानी आती है। उनके द्वारा यहां आकर दूल्हादेव के सामने मत्था टेकने से उन्हें मनचाहा वर या वधु मिल जाती है। वहीं जिन लोगों की मन्नत पूरी हो जाती है। वो लोग शादी के बाद जोड़े से आकर बाबा के दर्शन कर भेंट चढ़ाते हैं।

Read More: Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें…छठ पूजा से पहले रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द, सफर में जाने से पहले देखें लिस्ट 

Dulhadev Mandir In Harda: स्थानीय रहवासियों ने बताया कि यहां सभी भक्तों की मनोकामना पूरी होती है जिनकी शादी नहीं हो रही उनकी शादी हो जाती है जिनके घर बच्चे नहीं हो रहे उनको बच्चे हो जाते है। इस मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं। जिन भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है वो यहां फिर से दूल्हादेवा बाबा के दर्शन करने आते हैं। आज भी दिल्ली से लोग आये थे उनकी मनोकामना पूर्ण हो गई थी तो उन्होंने मंदिर परिसर मे श्रद्धांलुओं के बैठने के लिए कुर्सी लगवाई है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो