Reported By: Kapil Sharma
,हरदा। Harda Girl Suicide: मध्यप्रदेश के हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र में एक 11 वीं कक्षा की स्कूल छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिराली पुलिस ने बताया कि, नगर की रहने वाली एक 11वीं की छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को बताया की मृतिक के पिता स्कूल शिक्षक है जो शाम को छुट्टी होने के बाद घर आये जहा अपने छोटे बेटे को बुखार होने के कारण डॉक्टर के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली ले गए थे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।
जब बेटे को हरदा ले जाने के लिए घर पहुंचे तो उनकी बेटी घर के फर्स्ट फ्लोर पर कमरे मे फांसी के फंदे पर लटकी मिली। जिसे परिजनों ने तत्काल फंदे से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य सिराली ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलने पर सिराली पुलिस घर पहुंची और कमरे को सील कर दिया।
Harda Girl Suicide: वहीं रात हो जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इसलिए शव को सिराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली मे रखा गया है। अगले दिन पोस्टमार्टम के लिए खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा। सिराली थाने के एएसआई संजय शर्मा ने बताया कि मृतिका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है। अगले दिन सुबह खिरकिया अस्पताल मे पीएम किया जाएगा।