Harda News: बिश्नोई समाज ने पीएम मोदी के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अपनी इस मांग को लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे जिला मुख्यालय |

Harda News: बिश्नोई समाज ने पीएम मोदी के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अपनी इस मांग को लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे जिला मुख्यालय

Harda News: बिश्नोई समाज ने पीएम मोदी के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अपनी इस मांग को लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे जिला मुख्यालय

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2024 / 04:55 PM IST
,
Published Date: January 6, 2024 4:55 pm IST

कपिल शर्मा, हरदा।

Harda News: बिश्नोई समाज ने केंद्र मे बिश्नोई समाज को OBC मे शामिल कर आरक्षण देने कि मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक लोग जिला मुख्यालय पहुंचे और डिप्टी कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। जिलेभर से बड़ी संख्या में बिश्नोई समाज के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र मे बिश्नोई समाज को OBC में शामिल कर आरक्षण का लाभ देने कि मांग की है। मध्य प्रदेश बिश्नोई युवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुहागमल पंवार ने बताया कि मध्य प्रदेश में बिश्नोई जाति लगभग 200 वर्ष पूर्व राजस्थान प्रांत से विस्थापित होकर।

Read More: Raisen News: वन विभाग की टीम पर खनिज माफियाओं ने किया हमला, डिप्टी रेंजर सहित तीन अन्य वन रक्षक गंभीर रूप से घायल 

नहीं मिला केंद्रीय योजनाओं का लाभ

Harda News: मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों में स्थाई रूप से निवासरत होकर कृषि कार्य कर रही है। जो कि शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक दृष्टि से अत्यधिक पिछड़ी हुई है, जिसकी प्रशासनिक नौकरियों व राजनीति में सहभागिता नगण्य है। राज्य सरकार ने बिश्नोई जाति को मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ी जाति वर्ग ओबीसी में शामिल किया था, लेकिन हमारी बिश्नोई जाति को केन्द्र सरकार द्वारा अभी तक OBC में शामिल नहीं किया गया जिस कारण हमें केन्द्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलता। बिश्नोई जाति को केंद्र में भी OBC में शामिल करने व केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं नौकरियों में आरक्षण प्रदान कराने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp