Reported By: Kapil Sharma
,हरदा। Harda News: मध्यप्रदेश के हरदा जिले के कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा जिले मे नवाचार पर नवाचार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर ने एक और नवाचार शुरू किया है। लिंगानुपात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला वाल विकास विभाग द्वारा रेवा शक्ति अभियान का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें सिर्फ एक या दो बेटी वाले परिवार को प्राइवेट सेक्टर में 2 से 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले में करीब 1300 परिवारों को चिन्हित किया गया है।
इसके अंतर्गत हरदा जिले के 38 प्राइवेट स्कूलों में 10 प्रतिशत की छूट, जिले के 4 कॉलेजो मे 5 प्रतिशत की छूट, 12 होटलों में 10 प्रतिशत की छूट, जिले के 7 प्राइवेट हॉस्पिटलों में 10 प्रतिशत, 5 प्राइवेट बसों मे 10 से 20 प्रतिशत, 1 मसाला उद्योग में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही इंदौर की फिजिक्स की ऑनलाइन कोचिंग में 30 बालिकाओं को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
Harda News: पचमढ़ी की 5 होटलो में 10 से 20 प्रतिशत की छूट भोपाल की 2 प्राइवेट स्कूल एवं 1 कॉलेज मे 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। महिला बाल विकास अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि, लिंगानुपात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा यह नवाचार हरदा जिले मे प्रारम्भ किया गया है। जिसकी सराहना हरदा के बाहर इंदौर, पचमढ़ी एवं भोपाल मे भी की जा रही। वहां की होटल, कोचिंग, स्कूल व कॉलेज मे भी विशेष छूट देने की बात कही है।