Sutli Bomb ki Mala Pehne Pahuche Vidhayak: भोपाल। आज विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है। सदन में आज हरदा ब्लास्ट का मुद्दा गूंजेगा। दूसरे दिन की सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए विधायक पहुंच रहें है। इसी बीच हरदा से कांग्रेस विधायक ने हरदा हादसे पर अनोखे तरीके से विरोध जताया है। हरदा विधायक रामकिशोर दोगने सुतली बम की माला गले में डालकर विधानसभा पहुंचे।
Sutli Bomb ki Mala Pehne Pahuche Vidhayak: गले में सुतली बम की माला डाले कांग्रेस विधायक रामकिशोर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध जता रहे है। दोगने सरकार की कार्रवाई से असंतुष्ट है इस बात का वे विरोध जता रहें है। उनका आरोप है कि सरकार की और प्रशासन की गलती से ये घटना हुई है। आगे उन्होंने मलबे के नीचे 100 से अधिक लोग दबे होने की बात भी कही। हालांकि हरदा से कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने को विधानसभा के गेट पर मार्शलों ने रोक लिया और विधायक के गले से सुतली बम की माला उतरवाई।
Follow us on your favorite platform:
दवा इकाइयों को कम ऑर्डर मिलने से इंदौर के सेज…
4 hours ago