Harda Crime News
Harda Crime News : हरदा। सिराली पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए मृतक की पत्नी के प्रेमी सहित 3 लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल। 9 दिसंबर को हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र मे ग्राम धुपकरण की माचक नदी मे एक युवक की लाश मिली थी। जिसकी पहचान पुलिस ने भोपाल निवासी सोनू जोगी के रूप मे की थी। उसके बाद पुलिस ने मामले की बारीकी से जाँच करते हुए मृतक की पत्नी से पूछताछ करते हुए उसके प्रेमी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया साथ ही पत्नी ज्योति को भी आरोपी बनाया है।
Harda Crime News : विगत 9 दिसंबर को हरदा जिले के सिराली थाना अंतर्गत ग्राम धूपकरण की माचक नदी में एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी। जिसकी पहचान भोपाल निवासी सोनू पिता राजू जोगी उम्र 30 वर्ष के रूप मे हुई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। उसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जाँच करते हुए मृतक की पत्नी ज्योति से कड़ी पूछताछ की जिसमे उसने बताया की उसके मायके गहाल मे शादी के पूर्व से ही उसका औऱ पिंटू गुर्जर का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान मृतक की पत्नी ज्योति जोगी ने अपने प्रेमी व उसके साथी के साथ अपने पति सोनू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
4 दिसंबर को ज्योति अपने पति औऱ बच्चों के साथ ट्रेन से हरदा आई इसके बाद 5 दिसंबर को ज्योति के प्रेमी पिंटू उर्फ़ रोहित गुर्जर ने अपने साथी धर्मेंद्र लुहार औऱ विजु उर्फ विजयी के साथ मिलकर मृतक सोनू को रात मे शारब पिलाई औऱ एक खेत मे उसके साथ मारपीट की इसके बाद सोनू को मार मारकर अधमरा कर दिया औऱ उसे माचक नदी मे फेक दिया। सिराली पुलिस ने मृतक की पत्नी ज्योति जोगी उकसे प्रेमी पिंटू उर्फ़ रोहित गुर्जर औऱ उसके साथी धर्मेंद्र लुहार औऱ विजु औऱ विजय को धारा 302, 201, 120 बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर तीनो आरोपियों को ग्राम गहाल से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया।