Harda Blast Incident: आज हरदा जाकर पीड़ितों से मिलेंगे CM डॉ मोहन यादव.. PCC चीफ भी करेंगे घटनास्थल का दौरा | harda pataka factory blast

Harda Blast Incident: आज हरदा जाकर पीड़ितों से मिलेंगे CM डॉ मोहन यादव.. PCC चीफ भी करेंगे घटनास्थल का दौरा

Edited By :   Modified Date:  February 7, 2024 / 08:20 AM IST, Published Date : February 7, 2024/6:45 am IST

हरदा: मध्यप्रदेश के हरदा में कल यानी मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। इस पूरी घटना के बाद सरकार और स्थानीय प्रशासन की तरफ से युद्धस्तर पर राहत और बचाव अभियान चलाया गया। घायलों को अलग-अलग जिलों के अस्पतालों में भेजा गया। सेना की भी मदद ली गई। हालांकि कुछ घंटो के बाद ज्यादातर आग पर काबू पा लिया गया था। घटना के तुरंत बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने इस विस्फोट की जांच के लिए छह सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया था। उन्होंने मृतकों के परिजनों को बतौर सहायता राशि चार-चार लाख रुपये देने की भी घोषणा की थी। साथ ही घायलों को पूरी तरह निःशुल्क इलाज की बात कही थी।

FIR Against Mufti Salman Azhari: मुफ्ती सलमान अजहरी के खिलाफ दर्ज हुआ एक और FIR, लगे गंभीर आरोप

आज जायेंगे हरदा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज हरदा जायेंगे। वे यहाँ घटनास्थल का दौरा करेंगे साथ ही मृतकों के परिजन व घायलों से भी अस्पताल में मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा हैं कि सीएम खुद ही इस पूरे मामले पर नजर बनाये हुए हैं। उन्होंने कल इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी।

Ayodhya Ram Mandir : अपने मंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंचे सीएम पेमा खांडू, एयरपोर्ट पर ​दिया गया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, ‘अतिथि देवो भव’ की परंपरा देख भावविभोर हुए सभी आगंतुक 

पीसीसी चीफ करेंगे दौरा

सीएम के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख जीतू पटवारी भी हरदा जायेंगे और घटनास्थल का जायजा लेंगे। वे भी इस हादसे के पीड़ितों से भेंटकर उनका हाल चाल जानेंगे। संभावना जताई जा रही हैं कि उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के अन्य बड़े नेता भी हरदा पहुँच सकते हैं।

harda fire cracker factory blast,
harda fire cracker factory dhamaka,
harda pataka factory blast,
harda pataka factory dhamaka,
harda pataka factory ,
harda pataka factory news,

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे