दो घंटे लेट शुरू हुआ हनुमान जयंती का जुलूस, इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के बाद पुलिस अलर्ट, ड्रोन से रखी जा रही नजर

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तलैया से शुरू होने वाला हनुमान जयंती का जुलूस दो घंटे लेट हो गया है। 4 बजे की जगह यह जुलूस 6 बजे शुरू हुआ। इस दौरान सैकड़ों की पुलिस कर्मी और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। Hanuman Jayanti procession started two hours late, police alert after intelligence report, drone is being monitored

  •  
  • Publish Date - April 16, 2022 / 08:22 PM IST,
    Updated On - April 3, 2023 / 02:14 PM IST

भोपाल/ग्वालियर। Hanuman Jayanti procession: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तलैया से शुरू होने वाला हनुमान जयंती का जुलूस दो घंटे लेट हो गया है। 4 बजे की जगह यह जुलूस 6 बजे शुरू हुआ। इस दौरान सैकड़ों की पुलिस कर्मी और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सांप्रदायिक हिंसा न हो इसको लेकर पुलिस की पैनी नजर है, जुलूस में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस कर्मी भी बॉडीबॉन कैमरे लगा कर रखेंगे।

read more: Khairagarh By-Election में Congress को मिली बड़ी जीत। Minister Amarjit Bhagat से खास बातचीत। देखिए

Hanuman Jayanti procession: जुलूस के डायवर्ट रूट पर हाईराइज बिल्डिंग पर भी पुलिस तैनात किया है, इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है, खरगोन हिंसा के बाद भोपाल में हिंसा न हो इसे लेकर पुलिस ने पुख्ता तैयारी की है। सिविल ड्रेस में भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

read more: Khairagarh Assembly Election Result : Congress ने जीता रण। 20 हजार 67 वोटों से जीतीं Yashoda Verma

इधर ग्वालियर में हनुमान जयंती पर हिंदू सेना की शोभायात्रा निकाली जा रही है, पंचमुखी हनुमान मंदिर से महाराज बाड़े तक शोभा यात्रा​ निकाली जा रही है, बड़ी संख्या में हिंदू सेना के कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए हैं। इधर भिंड में CM शिवराज पत्नी के साथ रावतपुरा धाम पहुंचे हैं, यहां पर CM शिवराज पत्नी साधना के साथ धार्मिक अनुष्ठान करेंगे।