Publish Date - March 19, 2023 / 09:30 AM IST,
Updated On - March 19, 2023 / 09:30 AM IST
Hail will fall with heavy rain in Madhya Pradesh today: भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार तेज बारिश और ओले से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया। बताया जा रहा है कि राजस्थान पर बना पश्चिमी विक्षोभ मध्य प्रदेश में प्रवेश कर गया है, साथ ही महाराष्ट्र से भी एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हुआ है जिसका असर अभी प्रदेश के मौसम में देखने को मिलेगा।
प्रदेश में अभी 20 मार्च तक मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है, हालांकि कई जगहों पर अभी भी दिन के समय तेज धूप देखने को मिल रही है। साथ ही शहडोल संभाग के छतरपुर, टीकमगढ़, कटनी, बैतूल जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
वहीं ग्वालियर और चंबल संभाग के जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम, जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया। ओले और बिजली से बचाव के लिए मौसम केंद्र ने एडवायजरी जारी की है।