Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,ग्वालियर : Gwalior Firing Video : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में युवकों ने उनके साथ जाने से मना करने पर अपने ही दोस्त के घर में दिन दहाड़े फायरिंग कर दी। इस घटना वीडियो भी सामने आया है। यह पूरी घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के गुदड़ी मोहल्ले की है। यहां के स्थानीय लोगों ने फायरिंग करने वाले लोगों को पकड़ लिया और उसका साथी वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
Gwalior Firing Video : दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के गुदड़ी मोहल्ले में रहने वाले गौरव मौर्य कोर्स के दो दोस्त रोहित जोशी और रिंका जोशी बीती रात 11 बजे फोन कर मिलने के लिए गौरव को बुलाया था, लेकिन गौरव उनके बुलाने पर नहीं गया तो बौखलाए उसके दोस्तों ने इंस्टाग्राम पर गाली गलौज मैसेज कर देख लेने की धमकी दी। तभी वहां दूसरे दिन दोपहर के वक्त गौरव के घर पहुंचे और उसको घर के बाहर बुलाया जब घर के बाहर गौरव आया तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। गौरव को बचाने के लिए उसकी मां आई तो बदमाशों ने दिनदहाड़े घनी बस्ती में फायरिंग कर दी।
Gwalior Firing Video : फायरिंग के दौरान गौरव बाल बाल बच गया, लेकिन फायरिंग से बस्ती में दहशत फैल गई और स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर एक आरोपी रोहित को पकड़ लिया जबकि दूसरा साथी रिंका मौका देख फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी रोहित को हिरासत में लेते हुए बस्ती में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया गया तो आरोपी बंदूक लेकर भागता हुआ नजर आया। फिलहाल पुलिस ने गौरव की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर फरार दूसरे उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है।
GRP और RPF थाने के इन अधिकारियों पर गिरी गाज..…
3 hours agoCM Dr. Mohan Yadav Visit Sagar : आज सागर दौरे…
3 hours ago