Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Firing Live Video/ Image Credit: IBC24
ग्वालियर। Firing Live Video: गुंडों और बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं रहा है। जहां बदमाशों को मौका मिल रहा है वहां खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। ग्वालियर के लखनौती गांव में देर रात गुंडों ने किसान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। उसे धमकी दी है कि वह अपनी जमीन को छोड़ दे जमीन नहीं छोड़ी तो इतनी गोलियां मारेंगे कि, कोई जिंदा नहीं बचेगा। इस चैलेंज के साथ गुंडों ने किसान के घर पर करीब 15-20 फायर ठोंके है। जिसका वीडियो भी किसान ने शिकायत कर पुलिस को दिया है। इस वारदात से किसान और उसका परिवार दहशत में है। वहीं पुलिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल, झांसी रोड थाना क्षेत्र के ग्राम लखनौती खुर्द में रहने वाले रामवीर सिंह गुर्जर खेती किसानी कर गुजर बसर करता हैं। अडूपुरा में डबरा ग्वालियर हाइवे से सटी उनकी दो बीघा पांच बिस्वा जमीन है। इसके ठीक पीछे उनके चाचा प्रकाश गुर्जर की भी इतनी ही जमीन है। रामवीर का कहना है कि, उन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपनी जमीन थाटीपुर की रहने वाली लक्ष्मी गुप्ता को बेची है। जिस पर अब हुरावली का रहने वाला बीरबल फागुना का बेटा सचिन उनकी जमीन गुुंडागर्दी से हथियाना चाहता है। इसलिए उनकी जमीन को प्रकाश गुर्जर की बता रहा है। जिसमें उसका कहना है कि, इस जमीन को उसने खरीदा है। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद चला आ रहा है और उसी को लेकर कल शनिवार की देर रात सचिन फागुना चार गाड़ियों में गुंडों को लादकर रामवीर के घर बाहर पहुँचा। उसने खुलेआम धमकी दी कि जमीन को छोड़ दो। वरना इतनी गोलियां मारेंगे कि कोई जिंदा नहीं बचेगा। उसके बाद सचिन और उसके गुंडों ने पुल पर खड़े होकर उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग की।
Firing Live Video: इस हरकत से उनका परिवार सहमा हुआ है। रामवीर ने अंधाधुंध गोलीबारी का वीडियो भी बनाया है। जिसमें हाइवे से गाड़ियां गुजर रही है। उनके बीच गुंडे दनादन गोलियां चला रहे हैं। ताबड़तोड़ गोलीबारी में राहगीरों के साथ भी घटना होने की आशंका थी। गुंडों के भागने के बाद रामवीर और गांव वाले घर से बाहर निकले तो गांव की सड़क पर खोखों का ढेर मिला है। उन्हें पुलिस समेट कर ले गई। फिलहाल पुलिस ने फरियादी रामवीर की शिकायत पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।