Spa Center Video Viral: स्पा सेंटर में युवती पर ऐसे काम करने का दबाव डाल रहा था युवक, मना करने पर किया ऐसा कांड, वीडियो में कैद हुई करतूत |

Spa Center Video Viral: स्पा सेंटर में युवती पर ऐसे काम करने का दबाव डाल रहा था युवक, मना करने पर किया ऐसा कांड, वीडियो में कैद हुई करतूत

Spa Center Video Viral: स्पा सेंटर में युवती पर ऐसे काम करने का दबाव डाल रहा था युवक, मना करने पर किया ऐसा कांड, वीडियो में कैद हुई करतूत

Edited By :   |  

Reported By: Mahendra Singh Kushwaha

Modified Date: February 25, 2025 / 07:00 AM IST
,
Published Date: February 25, 2025 7:00 am IST
Video Player is loading.
Current Time 0:00
Duration -:-
Loaded: 0%
Stream Type LIVE
Remaining Time -:-
 
1x
    • Chapters
    • descriptions off, selected
    • subtitles off, selected

      Spa Center Video Viral: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्पा सेंटर पर मसाज कराने पहुंचे एक युवक ने युवती की स्पा सेंटर के अंदर ही जूते से जमकर मारपीट कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। युवती की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने मसाज करने से युवक को मना कर दिया था। युवती के मुंह से ना सुनकर युवक क्रोधित हो गया था। हालांकि, पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

      Read More: Global Investors Summit 2025: “निवेश, उद्योग और व्यापार अब भोपाल की पहचान, एक लाख 83 हजार 400 रोजगार होंगे सृजित” – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

      दरअसल, यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के सिरोल रोड स्थित मोना फैमिली एंड स्पा सेंटर में 22 साल की युवती जब अपनी मालकिन के साथ स्पा सेंटर को बंद कर रही थी। तभी वहां बल्लू उर्फ बलराम घुरैया नाम का युवक पहुंचा और मसाज करने की डिमांड करने लगा। युवती ने जब युवक को बताया कि ज्यादा समय होने के चलते स्पा सेंटर बंद किया जा रहा है इसलिए वहां कल मसाज कराने के लिए आए। इसी बात को लेकर पहले तो आरोपी ने स्पा सेंटर में हंगामा मचाया फिर गाली गलौज की। लेकिन, जब युवती ने मसाज करने से साफ मना कर दिया तो आरोपी युवक आक्रोशित हो गया और युवती व उसकी पार्लर की मालकिन के साथ मारपीट की। जिसमें उन्हें चोटें भी आई।

      Read More: Global Investor Summit-2025: सीएम डॉ मोहन यादव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा पर आयोजित विभागीय शिखर सम्मेलन में हुए शामिल, कहा – मध्यप्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तेज गति से हो रहे हैं कार्य 

      पार्लर में मौजूद राजू नाम के युवक ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी और आरोपी ने धमकी दी कि अगर आज के बाद उसे मना किया तो जान से मार देगा। यह पूरी घटना स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद युवती अपने स्पा सेंटर की मालकिन के साथ थाने पहुंची और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज थमाने के साथ-साथ युवक के खिलाफ शिकायत की। वहीं, पुलिस ने युवती की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।