Reported By: Nasir Gouri
,ग्वालियर। Vande Bharat Express: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा की गई घोषणा के बाद और लोक सभा चुनाव होने के पहले ग्वालियर अंचलवासियों को एक और सौगात मिलने जा रही है। दरअसल, नई दिल्ली से खजुराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 12 मार्च से शुरू किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड के अफसरों ने पहले वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से झांसी मंडल के अफसरों को ट्रेन के संचालन को लेकर तैयारी करने के लिए कहा है। पीएम मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से आगरा, ग्वालियर, झांसी और ललितपुर होते हुए खजुराहो पहुंचेगी।
Read More: UP Viral Video: मातम में बदली शादी की खुशियां, डीजे पर नाचते समय 15 साल के बच्चे की मौत
दरअसल, 16 अप्रैल 2022 को झांसी मंडल के दो दिवसीय दौरे पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि नई दिल्ली से खजुराहो के बीच जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। लेकिन खजुराहो की बजाय 1 अप्रैल 2023 से रानी कमलापति से निजामुद्दीन के बीच शुरू कर दिया गया। अब निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच ट्रेन का संचालन शुरू होगा। बता दें कि उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के बीच अभी दो ट्रेन संचालित की जा रही है।
Vande Bharat Express:अभी उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस और कुरुक्षेत्र-खजुराहो के बीच दो ट्रेन चल रही है। उदयपुर से खजुराहो एक्सप्रेस 6.34 घंटे में ग्वालियर से खजुराहो पहुंचा देती है। जबकि कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस, ग्वालियर से खजुराहो की यात्रा करने पर 7.42 घंटे लगते हैं। रेल प्रशासन के अनुसार शनिवार को रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी करेगा।
Follow us on your favorite platform: