Reported By: Nasir Gouri
, Modified Date: August 5, 2024 / 12:54 PM IST, Published Date : August 5, 2024/12:54 pm ISTग्वालियर: women captured Shivling सावन के तीसरे सोमवार से पहले ग्वालियर के एक शिव मंदिर में बवाल मच गया। दरअसल शिव मंदिर के शिवलिंग को तीन महिलाओं ने ईंटों की दीवार बनाकर चुनवा दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। इतना ही नहीं महिलाओं ने मंदिर में कोई अंदर न आए इसलिए रेलिंग पर करंट लगा दिया था। हंगामा होते देख स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। वहीं एक अन्य महिला अभी फरार बताई जा रही है।
women captured Shivling मिली जानकारी के अनुसार मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित राजीव आवास योजना की मल्टी के पास का है, जहां स्थित शिव मंदिर पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब स्थानीय लोग पूजा अर्चना करने पहुंचे। स्थानीय लोगों ने देखा कि शिवलिंग को किसी ने ईंट और सीमेंट से चुनवा दिया है। इसके साथ ही रेलिंग में करंट के साथ-साथ बाहर से ताला लगा दिया गया है। इस घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में बवाल मच गया।
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद प्रारंभिक जांच में पता चला कि राजीव आवास में रहने वाली एक 45 साल की महिला कृष्णा, विमला और सरिता अग्रवाल महिलाओं ने शिवलिंग को सीमेंट से चुनवा दिया है। इसके बाद पुलिस जब महिलाओं के घर पहुंची तो दो महिलाएं कृष्णा और विमला पुलिस को मिली गईं, जिनको हिरासत में लेकर पुलिस थाने लेकर पहुंची।
पकड़ी गई महिला कृष्णा और विमला ने स्वीकार किया है कि उन्होंने इस तरह शिवलिंग को ईंट और सीमेंट से चुनवा दिया है। महिला ने बताया कि अंदर शिवलिंग बड़ा हो रहा है। पुलिस ने पूछा कि अंदर शिवलिंग कैसे बड़ा हो रहा है। इस पर महिला ने बताया कि उसे रात को शिवजी ने सपना दिया था। सपने में कहा था कि मेरी पिंडी को बड़ा करना है। इसके लिए उसे ढंक दिया जाए। वहीं स्थानीय लोगों के शिकायत पर पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर दो महिलाओं की हिरासत में लेकर नोटिस पर छोड़ दिया है। जबकि एक महिला सरिता अग्रवाल अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश में जुड़ गई है।
Ujjain News: बेटे की इच्छा पूरी करने पिता ने खर्च…
10 hours ago