Gwalior Crime News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक स्कूल में शिक्षक ने बच्चे को इतनी बेरहमी से मारा कि उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आठवीं में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत के बाद स्कूल के बाहर जमकर हंगामा हुआ, बच्चे के परिजनों का आरोप है कि स्कूल के 2 शिक्षकों द्वारा छात्र के साथ की गई मारपीट के चलते उसकी मौत हुई है।
Gwalior Crime News: परिजनों ने छात्र की मौत के लिए स्कूल के स्टाफ को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, मौके पर हंगामा बढ़ता देख पुलिस पहुंची। इसके बाद पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का भरोसा परिजनों को दिया है।
Gwalior Crime News: घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कृष्णा चौहान नाम का छात्र कक्षा आठवीं में पढ़ता था। यहां शिक्षक की पिटाई से बच्चा 4 महीने से सदमें से था। बावजूद इसके बच्चे को मुर्गा बनया गया साथ ही उसकी पिटाई की गई। जिसके बाद स्कूल स घर आते वक्त उसे उल्टी हुई और वह रास्ते में वह गिर गया। बच्चा स्कूल के पास में ही गिर गया था, जिसे देख स्कूल का स्टाफ मौके पर पहुंचाया।
Gwalior Crime News: स्कूल के स्टाफ ने परिजनों को उसके इलाज के लिए 14 हजार रुपए दिए और कहा कि हम निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज कराएं। जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तब परिवार के लोगों ने उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। आज रविवार सुबह हमारे बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिवार के लोग बच्चे का शव लेकर स्कूल पहुंचे और स्कूल के स्टाफ पर हत्या का आरोप लगाने लगे। मामला बढ़ता देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया और बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही।
ये भी पढ़ें- कम नहीं हो रही राजधानिवासियों की मुश्किलें, बाढ़ में बह गया आधार और पहचान पत्र, बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंची मेयर
ये भी पढ़ें- चड्डी बनियान गैंग का बढ़ा आतंक, पूर्व IAS को परिवार सहित बंधक बनाकर की लूट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आंबेडकर पर टिप्पणी के लिए माफी मांगें अमित शाह :…
10 hours ago