Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior News/ Image Credit: IBC24
ग्वालियर। Gwalior News: ग्वालियर में चोर की अजीबो गरीब हरकत का मामला सामने आया है। चोर ने कॉलोनी वासियों को एक पत्र लिखा है। जिसमें उसने कहा कि मैं एक “चोर हूं मुझे शांति से चोरी करने दो नहीं तो सबको मार डालूंगा” इस धमकी भरे पत्र को पढ़कर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल, गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी में रहने वाले भोलाराम श्रीवास के घर देर रात किसी अज्ञात बदमाश ने पत्थर में एक लेटर लपेटकर फेंका था। जब उन्होंने लेटर खोल कर देखा तो उसमें साफतौर पर धमकी लिखी हुई थी। जिसमें लिखा था कि “मैं एक चोर हूं मुझे चोरी करने दो नहीं तो मैं सबको मार डालूंगा मेरे साथ ही हमें शांति से चोरी करने दो नहीं तो तुम लोग मरोगे हमारे साथी से एक और दिन हमें शांति से चोरी करने दो”। इस पत्र को पढ़ने के बाद उसने कॉलोनी वासियों को दिखाया तो सभी लोग दहशत में आ गए।
दहशत में आए लोगों का कहना है कि, इन चोरों ने 2024 में भी एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की थी इसके साथ ही पत्थर भी फेंके थे और वहां उनकी इस हरकत से 2 साल से परेशान होते आ रहे हैं। लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिस वजह से उनके हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। फिर से चोरों का आना जाना शुरू हो गया है तो वहां रात भर जागते रहते हैं। क्योंकि उन्हें डर रहता है की कहीं कोई घटना न हो जाए।
Gwalior News: चोर की इस हरकत के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया तो पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन चोर की हरकत का कोई भी फुटेज पुलिस के हाथ नहीं लगा जिससे चोर की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस ने पत्र को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि,यहां हरकत किसी बच्चे या शरारती तत्वों की भी हो सकती है। जिसका जल्द ही खुलासा करेंगे।