Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior Badmaash Video Viral: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अवैध हथियारों का प्रदर्शन और पुलिस को खुली चुनौती देना बदमाशो में ट्रेंड सा बन गया है। ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है, जहां दो बदमाशों का तमंचे पर धमकी देते हुए रौब जमाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में दो बदमाश चलती हुई कार में अवैध हथियारों के साथ नजर आए। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर जिले में लगातार अवैध हथियारों से जुड़े मामले सामने आ रहै है। खासकर युवा इस क्राइम के दलदल में ज्यादा फंस रहे हैं। ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने मिला है, जहां कार के अंदर बैठे दो बदमाश अवैध हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन करते वीडियो में कैद हुए है। बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ़ मानो खत्म सा नजर आया है। यही वजह है कि बदमाशों ने पहले अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाया फिर उसे सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड कर पुलिस को खुली चुनोति भी दी।
बदमाशों ने पोस्ट किए वीडियो पर लिखा कि “भाई आ गया मेरा अब शहर की खैर नहीं”। वायरल वीडियो जिस सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया गया है वह छोटू कठेरिया नाम से है, जो कि ग्वालियर के घास मंडी इलाके का रहने वाला बताया गया है। छोटू कठेरिया पर पहले भी अवैध हथियारों के मामले में दर्ज है। फिलहाल क्राइम ब्रांच वायरल वीडियो की जांच के साथ यह जानकारी जुटा रही है की वायरल वीडियो नया है या पुराना। क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी सियाज केएम का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रहे हैं बदमाश की पहचान की जा रही है, ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके।