ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अभी माहौल गर्माया हुआ है। बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के सबसे प्रमुख शहरों में शुमार ग्वालियर में गुर्जर समाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें लोगों ने जमकर उपद्रव किया। उपद्रवियों की भीड़ ने जिला मुख्यालय पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं जमकर उत्पात मचाने के बाद भारी मात्रा में तोड़फोड़ की। पुलिस ने जब उत्पातियों पर काबू पाने का प्रयास किया तो उन्होंनें दनादन वाहनों की तोड़फोड़ शुरू कर दी।
वहीं, जानकारी मिली है कि गुर्जर महासभा में उपद्रव के मामले में उपद्रव के मास्टरमाइंड को बाहरी राज्यों से फंडिंग मिली थी। उपद्रव के मास्टरमाइंड मकरंद दिशा और विशंभर कटोरिया को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, विशंभर कटोरिया के खिलाफ रासुका की भी कार्रवाई की गई है।
बती दें कि बीते सोमवार को गुर्जर महाकुंभ के बाद उपद्रव हुआ था। इस दौरान गुर्जर समाज की भीड़ ने कलेक्ट्रेट पर पथराव किया था। इसमें 12 पुलिसकर्मी घायल हुए थे और 200 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ हुई थी। उपद्रव कांड में अब तक आठ लोगों पर FIR दर्ज कर लिया गया है। इस उपद्रव में BSP सांसद, सपा और कांग्रेस के विधायक भी आरोपी बताए जा रहे हैं।