Scindia on govind singh statement: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इन दिनों सिधिंया परिवार के इतिहास का मामला गरमाया हुआ है। इस मामले में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है। सिंधिया ने कहा कि जिन्होंने इतिहास नहीं पढ़ा वह मेरे बारे में बोल रहे हैं। मेरी सोच, मेरी विचारधारा, सिर्फ जनता के लिए समर्पित है। मुझे कांग्रेस के मंच पर बैठे हुए लोगों को प्रमाण देने की जरूरत नहीं है मैं उनकी आंखों में खटक रहा हूं। इसलिए उनके मुंह से ऐसी बातें निकल रही है। सीएम शिवराज और पीएम नरेंद्र मोदी है इसलिए विकास हो रहा है।
Scindia on govind singh statement: बता दें बीते दिन ग्वालियर में हुआ कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर जमकर हमला बोला थी। सिंह ने कहा था कि आज एक बार फिर गद्दारी का इतिहास दोहराया जा रहा है। सिंधिया ने रानी लक्ष्मीबाई का साथ दिया होता तो आजादी 1857 में ही मिल जाती। सिंधिया ने 166 साल बाद फिर गद्दारी का इतिहास दोहराया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिरा दी। चार बार इस खानदान का गद्दारी का इतिहास रहा है। अपनी संपत्ति और व्यापार धंधे बचाने के लिए उसी व्यक्ति ने कांग्रेस गद्दारी की। गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिंधिया परिवार ने 20 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां हड़प ली।
ये भी पढ़ें- बीजेपी में लगी इस्तीफों की झड़ी, प्रदेश में इस मामले में बनी तनाव की स्थिति, जानें क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें- शर्मनाक! अब इस शहर से सामने आई मणिपुर जैसी हैवानियत, लड़की के साथ ऐसा काम कर किया वीडियो वायरल