#SarkaronIBC24: ग्वालियर से चुनाव लड़ सकते हैं सिंधिया! केंद्र से बड़े.बड़े प्रोजेक्ट और BJP में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एंट्री के मायने क्या?

SarkaronIBC24: सिंधिया ने ग्वालियर में बड़े-बड़े केंद्र से प्रोजेक्ट लाने के साथ-साथ.... कांग्रेस के बड़े नेताओं की बीजेपी में एंट्री कराया है, लिहाजा माना जा रहा है कि सिंधिया की नजर अब मेनडोर एंट्री पर है...।

  •  
  • Publish Date - January 25, 2024 / 11:58 PM IST,
    Updated On - January 25, 2024 / 11:58 PM IST

#SarkaronIBC24: भोपाल। लोकसभा चुनाव में अब करीब 3 महीने बाकी है… ऐसे में दावेदार सक्रिय हो गए है। सबसे ज्यादा हलचल ग्वालियर-चंबल संभाग की सीटों पर नजर आ रही है। सबसे ज्यादा चर्चा VVIP लोकसभा सीट ग्वालियर की हो रही है, इस उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में उतर सकते है। सिंधिया ने ग्वालियर में बड़े-बड़े केंद्र से प्रोजेक्ट लाने के साथ-साथ…. कांग्रेस के बड़े नेताओं की बीजेपी में एंट्री कराया है, लिहाजा माना जा रहा है कि सिंधिया की नजर अब मेनडोर एंट्री पर है…।

एक हफ्ते के भीतर कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए.. पहली तस्वीर दिल्ली की है जहां कांग्रेस नेता राकेश मावई और पारम सिंह रावत ने BJP की सदस्यता ली..जबकि दूसरी तस्वीर ग्वालियर की है जहां 200 से ज्यादा कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हुए..इन दोनों तस्वीरों में एक बात कॉमन है ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी..लोकसभा चुनाव से पहले सिंधिया कांग्रेस के बड़े नेताओं की एंट्री बीजेपी में करा रहे हैं..तो केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से अरबों रूपए के प्रोजेक्ट ग्वालियर में शुरू कराया है..जानकारों के मुताबिक सारी प्लानिंग 24 में चुनाव लड़ने के लिए हो रही है..

read more: Padam award 2024: मध्यप्रदेश के ओम प्रकाश शर्मा को पद्मश्री सम्मान, केंद्र सरकार ने किया पद्म सम्मान का ऐलान…देखें पूरी लिस्ट

विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में सक्रिय दिख रहे हैं, जहां से पहले वो लोकसभा चुनाव लड़ा करते थे.. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह यहां से चुनाव हार गए थे..हांलाकि उनका कहना है..वे सेवा के लिए काम कर रहे हैं..

सिंधिया के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कयासों का दौर शरू हो गया है..चर्चा है कि पार्टी उन्हें गुना-शिवपुरी या ग्वालियर सीट से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। अभी दोनों सीटों पर बीजेपी का ही कब्जा है। हालांकि विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर सिंधिया के करीबी इस बार चुनाव हार गए हैं। ऐसे में उनकी दावेदारी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस का क्या कहना है सुनिए..

read more: Mastram Fame New Sexy Video: ‘मस्तराम’ की हसीना ने पूल में दिखाया हुस्न का जलवा, सेक्सी अदाओं से चुराया फैंस का दिल

बहरहाल चार दिन पहले विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गुना कलेक्टर को मंच से खुलेआम डांट लगाने वाला वीडियो भी काफी सुर्खियां बटोरा था..ज्योतिरादित्य सिंधिया के बॉडी लैगवेंज यही बता रही है..वो अपनी बैक डोर की एंट्री को मैन डोर से करना चाहते हैं

नासिर गौरी आईबीसी24 ग्वालियर