Gwalior Crime News: ग्वालियर। जहां एक तरफ सरकार बच्चियों की सुरक्षा को लेकर तमाम वादे करती है तो दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। यहां एक 7 साल की मासूम बच्ची के सरसों के खेत में दुष्कर्म किया गया। बच्ची खेत में शौचालय करने के लिए गई थी इस समय मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने बच्ची के साथ खेत में दुष्कर्म किया।
Gwalior Crime News: खेत से बापस लौटी बच्ची ने घर आकर परिजन को उसके साथ हुए गंदे काम की जानकारी दी।जिसके बाद माता-पिता ने तत्काल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने आरोपी नारायण आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया। मामला आंतकी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।