Priyanka gandhi in gwalior: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज कांग्रेस की जनआक्रोश महारैली में पहुंची कांग्रेस पार्टी की महासचिव ने जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही आगामी चुनावी को लेकर जनता से कई वादे भी किए। प्रियंका ने हुंकार भरते हुए जनता से पार्टाी के पक्ष में समर्थन साथ ही चुनाव में कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की।
Priyanka gandhi in gwalior: इस दौरान प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पटवारी की भर्ती में देखिए, कैसे घोटाला हो गया। 18 साल से सरकार में है और अब बोलते है योजना लाएं है। मप्र में घोटाला इतने है, कि बता नहीं सकते है। इन्होंने तो भगवान की मूर्तियां भी नहीं छोड़ी। 18 साल से सत्ता में होने से अहंकार हो जाता है।
ये भी पढ़ें- “मैं भी पीएम मोदी, सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कर सकती हूं लेकिन…” प्रियंका गांधी का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- “भ्रष्टाचार और अत्याचार का हेड क्वार्टर बन गया है एमपी”, जनआक्रोश रैली में गरजे सांसद
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें