President murmu gwalior visit: ग्वालियर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल गुरुवार 13 जुलाई को ग्वालियर के एक दिवसीय दौरे पर आ रही हैं, राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन पुख्ता इंतजाम में जुटा हुआ है, राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर प्रोटोकॉल के तहत इंतजाम किये गए हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
President murmu gwalior visit: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू कल 13 जुलाई को ग्वालियर में ABV IIITM यानि अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलोजी एंड मैनेजमेंट के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर आ रही हैं।
President murmu gwalior visit: कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति हवाई अड्डे से पहले सिंधिया महल यानि जयविलास पैलेस म्यूजियम देखने के लिए पहुंचेंगी, जहां लगभग सवा घंटा रुकेंगी, यहां वे लगभग 1 बजे सिंधिया परिवार के साथ लंच भी करेंगी। बताया गया है कि ये विशेष कार्यक्रम प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के ट्रस्ट की ओर से रखा गया है। इस दौरान युवाओं से मराठा गैलरी में राष्ट्रपति संवाद करेंगी।
ये भी पढ़ें- “सत्ता के नशे में बीजेपी विधायक, कभी भी हमारे उपर कर सकते है पेशाब”, टोपी और कंबल पहन विधानसभा पहुंचे आदिवासी विधायक
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Face To Face MP: आरोपों की नई आंच..करोड़ों के सोने…
10 hours ago