Gwalior Police arrested 2 arms smugglers

Gwalior News : चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, बरामद हुए इतने देसी कट्टे और जिंदा कारतूस

Gwalior News: Police got a big success before the elections, 2 arms smugglers were arrested, so many country made pistols and live cartridges were recovered.

Edited By :   |  

Reported By: Nasir Gouri

Modified Date:  March 20, 2024 / 07:05 PM IST, Published Date : March 20, 2024/7:04 pm IST

Gwalior Police arrested 2 arms smugglers : ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस को चुनाव से पहले बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 2 हथियार तस्कारों को गिरफ्तार किया है। ये लोग भिंड से ग्वालियर में हथियार बेचने के लिए मोटर साइकल से आएं हुए थे। इसी दौरान ट्रेनी आईपीएस की इसकी खबर लगी। तो उन्होनें मुखबिर तंत्र फैलाने के बाद उन्हें बेहट सर्किल से गिरफ्तार कर लिया है।

read more : Crime News : मां जबरदस्ती बेटी से करवाना चाहती थी ये काम, मना करने पर कर दिया बड़ा कांड, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश

गिरफ्तार किए गए तस्कर दीपू जाटव और गोरी शंकर से पुलिस ने 10 देसी कट्टे, 8 जिंदा कारतूस पकड़ें है। पुलिस के मुताबिक चुनाव के समय इन हथियारों की ये लोग सप्लाई करना चाहते थे। लेकिन मुखबिर की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए, दीपू जाटव पर 23 अपराध दर्ज है। जिनमें हथियार तस्करी के भी है।

 

वहीं, गौरी शंकर पर भी कई अपराध है दर्ज है। पुलिस अब इन्हें कोर्ट में पेश करके रिमांड मांग रही है। जिससे पता चल सकें। ये किसे हथियार सप्लाई करने या बेचने के लिए आएं हुए थे। साथ ही शुरूआती पूछताछ में पता चला है। ये तस्कर इन हथियारों को 5 से 7 हजार में बेचते थे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp