Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior News : ग्वालियर। ग्वालियर में हार्वेस्टर मशीन के लेनदेन के पुराने विवाद पर एक युवक के घर गोलियां चलाने वाला मास्टरमाइंड और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर 10-10 हजार का इनाम है। वारदात का मास्टरमाइंड महिला आरक्षक का भाई है। उसके बाकी 6 साथी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। घटना के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी सामने आए थे। वही पुलिस ने दोनों बदमाशो के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई।
Gwalior News :दरअसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटों पार्क सूर्य बिहार कॉलोनी में रहने वाले सौरभ सिंह तोमर का सम्राट उर्फ संजीव गुर्जर से हार्वेस्टर मशीन के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। इस मसले को सुलझाने के लिए सौरभ ने संजीव को घर बुलाया था। लेकिन बातों में मामला नहीं सुलझा। बल्कि संजीव ने गुंडागर्दी से सौरभ पर हावी होने की कोशिश की। इसलिए दोस्त दिनेश गुर्जर सहित 9 लोगों को बुलाकर सौरभ के घर अंधाधुंध फायरिंग की और घर के बाहर रखी गाडी तोड़फोड़ कर दी थी और फरार हो गए थे। जिस पर एमपी धर्मवीर सिंह ने 10-10 हजार रुपए का इनाम संजीव और दिनेश पर किया था।
Gwalior News :यहां पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयाश का मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी थी। तभी पुलिस को सूचना लगी थी कि वारदात में शामिल मुख्य आरोपी संजीव यादव और उसका साथी दिनेश गुर्जर फैक्ट्री एरिया के पास खड़े हुए हैं तभी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फायरिंग का मास्टरमाइंड संजीव समेत उसका दोस्त दिनेश भी पकड़ा गया है जिनको पुलिस पकड़ कर थाने ले आई। लेकिन वारदात में शामिल 6 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।