Coaching ke bahar fire: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों के होसले बुलंद होते जा रहे है। यहां देर शाम हजीरा थाना क्षेत्र के यादव धर्म कांटा के पास संचालित एक कोचिंग सेंटर के बाहर बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई। बता दें पीतांबरा डिफेंस अकेडमी के संचालक सुनील राजपूत का एक पूर्व छात्र से दोबारा कोचिंग पढ़ने को लेकर विवाद हो गया था। यह छात्र दोपहर के बैच में पढ़ना चाहता था, जबकि कोचिंग संचालक शाम के बैच में उसे आने को कह रहा था। इसी बात को लेकर कोचिंग संचालक एवं छात्र के बीच विवाद हो गया।
Coaching ke bahar fire: इसी बात से नाराज छात्र ने उसी शाम एक कार में सवार होकर अपने कुछ साथियों के साथ आया और कोचिंग में उसने कट्टा लहराकर दहशत फैलाने की कोशिश की। जैसे-तैसे उस समय यह लोग किसी तरह बाहर निकले लेकिन जाते-जाते उन्होंने फिर हवाई फायर कर दिया। यह पूरी घटना कोचिंग के अंदर और बाहर सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। गौरतलब है कि छात्र और उसके साथियों के बारे में पुलिस को सुराग मिल चुका है। पुलिस का दावा है कि देर रात या शुक्रवार सुबह तक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Coaching ke bahar fire: दरअसल यादव धर्म कांटे के पास झलकारी बाई कॉलेज के पीछे पीतांबरा डिफेंस अकादमी को सुनील राजपूत संचालित करते हैं। उनके यहां अग्निवीर की तैयारियों के लिए छात्रों को पढ़ाया जाता है। पता चला है कि अग्निवीर परीक्षा की तैयारी कर रहे आरोपी छात्र ने पूर्व में कोचिंग ली थी। लेकिन उसने बीच में कोचिंग आना छोड़ दिया था। इसके बाद वह गुरुवार दोपहर को कोचिंग पहुंचा था और उसने दिन के बैच में अपने लिए सीट मांगी थी। लेकिन कोचिंग संचालक ने उसे सीटें फुल होने का वाला देकर शाम के बीच में आने को कहा था।
Coaching ke bahar fire: इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। सुबह के विवाद के बाद देर शाम को यह छात्र अपने कुछ साथियों के साथ वहां आया और उसने वाद विवाद के बीच परिसर में ही कोचिंग परिसर में ही कट्टा लहरा दिया। इसके बाद जब कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया तो वह बाहर निकल कर हवाई फायरिंग करने लगे। इस फायरिंग से कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन सरेराह फायरिंग होने से दहशत फैल गई। कुछ लोगों ने हिम्मत करके भागते हुए आरोपियों की कार पर पथराव भी किया। लेकिन वह एक बाइक और कार में सवार होकर भाग निकले। पुलिस का कहना है इस मामले में एक आरोपी की पहचान हो गई है और उसके साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Gwalior : कोचिंग सेंटर के बाहर गोलीबारी। कार और बाइक सवार युवकों ने चलाई गोली। देखिए वीडियो..
ये भी पढ़ें- बाजार में धूम मचाने आई महिंद्रा की धाकड़ Electric SUV, कंपनी ने शुरू की डिलवरी, कीमत है मात्र इतनी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Patni Ka Avaidh Sambandh : पत्नी कर रही थी पराए…
6 hours ago