ग्वालियर।Patwari Suspended In Gwalior: ग्वालियर में चल रहे राजस्व महा अभियान में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने तीन पटवारी को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई महा अभियान में काम में लापरवाही बरतने के कारण की गई है। बताया गया कि, इस महा अभियान में अब तक 10 पटवारी निलंबित किए जा चुके हैं। वहीं कलेक्टर की सख्त कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
Patwari Suspended In Gwalior: बताया गया कि, पटवारी विन्द्रावन बाथम की ड्यूटी राजस्व महाअभियान के तहत प्रकरणों के निराकरण के लिए घाटीगाँव अनुविभाग में लगाई गई थी। लेकिन पटवारी बाथम यह कार्य करने के लिए ड्यूटी स्थल पर उपस्थित नहीं हुए। इसी तरह पटवारी असद खान की ड्यूटी डबरा अनुविभाग में व पटवारी राजेन्द्र गुर्जर की ड्यूटी भितरवार अनुविभाग में राजस्व अभियान के कार्यों के लिए लगाई गई थी। ये दोनों पटवारी भी अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए। जिसकी जानकारी लगते ही कलेक्टर रुचिका चौहान ने इन पटवारियों द्वारा पदीय दायित्वों के प्रति बरती गई लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
Follow us on your favorite platform: