ग्वालियर: Terminate Asha Usha Worker प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके मद्देनजर सरकार सभी वर्गों को साधने मे जुटी हुई है। सरकार सरकारी कर्मचारियों की मांगे भी लगातार पूरी करने की कोशिश कर रही है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि आशा, ऊषा कार्यकर्ताओं को बर्खास्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन कार्यकर्ताओं को इसलिए बर्खास्त किया गया है, क्योंकि सीएम का घेराव किया था।
Terminate Asha Usha Worker गौरतलब है कि पिछले दिनों आशा उषा कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का घेराव किया था, जब वे अंबेडकर महाकुंभ में शामिल होने ग्वालियर आए थे। इसके बाद गुस्साई पुलिस ने आठ आशा उषा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज किया था। अब इसी मामले में कड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है। ग्वालियर सीएमएचओ ने उन नामजद आशा उषा कार्यकर्ताओं सहित 22 महिलाओं को नौकरी से भी निकाल दिया है।
Read More: नेहा मलिक ने रिवीलिंग ऑफ शोल्डर टॉप में दिखाया हॉट लुक
आशा उषा कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से ग्वालियर में फूलबाग चौराहे पर धरना दे रही हैं। उनकी मांग है कि आशा को दस हजार और उषा कार्यकर्ताओं को पंद्रह हजार रुपए मानदेय दिया जाए। जबकि उनका मानदेय महज दो हजार रुपए है। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर आशा उषा कार्यकर्ता सीएम के ग्वालियर आगमन पर उनसे मिलना चाहतीं थी और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराना चाहती थीं।
Read More: भाई-बहन बन गए पति-पत्नी, दोनों ने मंदिर में रचाई शादी, बहू को देखकर मां के उड़ गए होश