MP Nursing Exam 2024: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में Bsc nursing की परीक्षा में हंगामा देखने को मिला। बता दें कि कैंसर कॉलेज में परीक्षा के दौरान नर्सिंग एसोसिएशन ने जोरदार हंगामा किया। एसोसिएशन का आरोप है कि कमरे में बंद करके बोल बोलकर नकल कराई गयी है, जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
नर्सिंग एसोसिएशन ने किया हंगामा
नकल की सूचना मिलते की नर्सिंग छात्र संगठन अपने टीम के साथ सेंटर पर पहुंची, जहां कॉलेज संचालक एवं नर्सिंग छात्र संगठन के बीच तीखी झड़प हुई। बता दें कि मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी तीन साल बाद नर्सिंग की परीक्षाएं आयोजित की गई। यह परीक्षा आज यानी 15 मई से शुरू हुई है। इस परीक्षा के लिए 3 केंद्रों को मिलाकर प्रदेश भर में करीब 181 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, इस परीक्षा में 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए।
कोर्ट ने लगाई थी नर्सिंग परीक्षा पर रोक
बता दें कि मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज में हुए फर्जीवाड़े के उजागर होने के बाद से कोर्ट ने नर्सिंग की परीक्षा पर रोक लगा दी थी, जिसके चलते हज़ारों छात्रों का भविष्य खतरे में था। निजी नर्सिंग कॉलेज के फर्जीवाड़े के चलते 3 सालों से ये परीक्षा नहीं हो सकी थी। 300 से अधिक कॉलेजों की सीबीआई जांच के बाद हाईकोर्ट ने पहले कुछ कॉलेजों को परीक्षाएं कराने की अनुमति दी। फिर अंत में सभी कॉलेजों को परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब छात्रों को राहत देते हुए हाईकोर्ट ने नर्सिंग की परीक्षा दोबारा करने का फैसला लिया है।