Nurses of medical colleges are protesting for four point demands

MP News: मेडिकल कॉलेजों की नर्से आंदोलन की राह पर, चार सूत्रिय मांगों को लेकर सरकार को दिया अल्टीमेटम

Nurses of medical colleges are protesting for four point demands मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों के बाद नर्सेज आंदोलन की राह पर

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2023 / 12:39 PM IST
,
Published Date: June 10, 2023 12:35 pm IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों के बाद नर्सेज आंदोलन की राह पर है। नर्सेज एसोसिएशन ने शिवराज सरकार को अल्टीमेटम दिया है। नर्सेज एसोसिएशन ने कहा है, की सरकार उनकी चार सूत्रिय मागें माने नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा।

read more: हिंदू धर्म में वापस लौटे पंद्रह से ज्यादा आदिवासी, ऐसे लालच देकर कराया गया था धर्म परिवर्तन 

मध्य प्रदेश नर्सेज एसोसिएशन की प्रदेशध्यक्ष रेखा परमान ने कहा, की 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई गयी है, जिसमें पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग सहित अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है। इसमें उच्च स्तरीय वेतनमान, पुरानी पेंशन योजना, पदोन्नति ओर मानदेय 18000 करने की मांग शामिल है। सरकार को 30 दिनों में पूरा करने का समय दिया गया है। अगर मांगे नही मानी गयी, तो नर्सेस का आंदोलन प्रदेशभर में शूरू होगा, जिसकी शुरूआत 10 जुलाई से होगी। इसके  साथ ही 26 जुलाई के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर प्रदेश की नर्सेस चली जाएंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें