Reported By: Nasir Gouri
,Chandkhuri Shri Ram New Statue: ग्वालियर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के चंदखुरी में श्रीराम की नई मूर्ति बनाने के मामले पर सियासत जारी है, तो वहीं नई श्रीराम की नई मूर्ति का काम अब ग्वालियर में शुरू होने जा रहा है। प्रसद्धि मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा इस मूर्ति को बनाएंगे। दीपक ने मूर्ति के पत्थर को राजस्थान के बंसी पहाड़पुर से मांगा रहे हैं। सेंड स्टोन से 51 फीट ऊंची वनवासी प्रभु श्री राम की मूर्ति बनेगी। इसमें लगभग 6 महीने से ज्यादा का वक्त लगेगा। साथ ही 20 आदमी दिन और रात काम करेगें, तब जाकर ये मूर्ति बन पाएंगी।
मूर्तिकार के मुताबिक 80 लाख रुपए की लागत से ये मूर्ति बनेगीं। क्या-क्या खास है, इस मूर्ति वो भी समझ लीजिए। वनवासी प्रभु श्री राम 51 फीट ऊंची मूर्ति बनेंगी। 11 भाग में निर्माण होगा, पत्थर का ऑर्डर दे दिया गया है। पत्थर कटना शुरू भी हो गया है।राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास क्षेत्र में स्थित बंसी पहाड़पुर का सफेद पत्थर है। पहाड़पुर के इस पत्थर की खासियत है कि यह हजारों सालों तक खराब नहीं होता और न ही इसकी चमक पर कोई असर पड़ता है।
प्राचीन इमारतों से लेकर आधुनिक समय के मंदिरों इस पत्थर का उपयोग किया गया है। नक्काशी के मामले में भी इस पत्थर का कोई मुकाबला नहीं है। यह पत्थर बारिश के दिनों में दोगुनी चमक देता है। यही वजह है कि देश-विदेश में इस पत्थर की मांग अधिक है। मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मी की 3 से 4 मूर्ति शिवजी नारायण में लगाई है। नई वनवासी प्रभु श्री राम 51 फीट ऊंची मूर्ति के स्टेक्चर को 2-3 ट्रक में रायपुर भेजा जाएंगा। दीपक ने अब तक सबसे बड़ी मूर्ति 27 फुट की बनाई वनवासी राम जी की है, बनाई है जो सीतामणी में लगी है। दीपक ने भूपेश बघेल की सरकार में सप्तऋषियों की 7 अलग-अलग मूर्तियों का निर्माण किया था। कश्यप, गुरू आत्रि, गुरू भारद्धाज, गुरू विश्वामित्र, गुरू गौतम, गुरू जमदग्नि, गुरू वशिष्ट की मूर्तियां को बनाया था। जो छत्तीसगढ़ के राजिम में महानदी के किनारे लगाया है।