Anju’s father statement on leave India: ग्वालियर। पाकिस्तान गई अंजू के पिता गया रामप्रसाद थॉमस ने कहा कि अंजू मेरी नजरों में अब मर गई है, वह मेरे घर से नहीं अपने पति के घर से गई है, उन्होंने कहा कि मेरा रिश्ता अब उससे खत्म हो गया है, यह देश के लिए भी शर्म की बात है। अंजू के बच्चे भी उससे नफरत करेंगे, मेरी गलती इतनी है कि मैं अंजू का पिता हूं। अंजू वापस आती है तो उसका पति डिसीजन लेगा। बता दें कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाकर नसरुल्लाह से पाकिस्तान की कोर्ट में शादी कर ली है।
राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भिवाड़ी की अंजू के पाकिस्तान पहुंचने का मामला इस समय सुर्खियों में है। अंजू मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित टेकनपुर के पास गांव बोना की रहने वाली है और आज भी माता-पिता वहीं पर रहते हैं। पिता अब मीडिया के सामने आए हैं और अंजू के बारे में उन्होंने कई जानकारी मीडिया को दी है।
इसके पहले अंजू के पिता ने बताया है कि 21 जुलाई को उनके पास दामाद का फोन आया था। उन्होंने बताया है कि अंजू पाकिस्तान के लाहौर चली गई। अंजू के पिता ने कहा है कि दामाद तो बहुत सीधा-साधा है और अंजू गुमराह करके यह कह कर गई है कि वह अपनी फ्रेंड से मिलने लाहौर जा रही है। उन्होंने बताया है कि नसरुल्लाह से अंजू के सबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अंजू के परिवार का एक और बड़ा खुलासा सामने आया है कि सभी ने धर्म परिवर्तन किया है। मीडिया ने उनसे धर्म परिवर्तन के बारे में सवाल किया तो अंजू के पिता गया प्रसाद भड़क गए और उन्होंने कहा कि हमारा निजी मामला है।