MP Regional Industry Conclave: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ, हवाई कनेक्टिविटी के साथ-साथ व्यापारियों को दिया जाएगा बेहतर माहौल

MP Regional Industry Conclave: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ, हवाई कनेक्टिविटी के साथ-साथ व्यापारियों को दिया जाएगा बेहतर माहौल

  •  
  • Publish Date - August 28, 2024 / 02:40 PM IST,
    Updated On - August 29, 2024 / 12:08 PM IST

ग्वालियर। MP Regional Industry Conclave: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव का शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, एमएसएमई मंत्री चैतन्य कुमार मौजूद रहे। जिसमें देश विदेश के करीब 3500 अतिथि शामिल हुए। काॅन्क्लेव में ग्वालियर-चंबल अंचल में 10 इकाइयों की ओर से 2570 करोड़ का पूंजी निवेश और 4550 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में रुचि दिखाई है।

Read More: Regional industry conclave: आज MP को मिली निवेश की सौगात, सीएम मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का किया शुभारंभ 

वहीं रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए उद्योगपतियों के साथ-साथ ग्वालियर चंबल संभाग के नेता भी पहुंच रहे हैं। ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाहा भी conclave में पहुंचे हुए हैं। भारत सिंह के मुताबिक यह conclave ग्वालियर संभल संभाग के उद्योगों को एक नई जान मिलेगी। क्योंकि यहां रोड, हवाई कनेक्टिविटी के साथ-साथ व्यापारियों को एक बेहतर माहौल दिया जा रहा है, जो नए उद्योगों को स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगी।

मिलेगा रोजगार

MP Regional Industry Conclave: बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र जेतपुरा में ओके फर्न प्रिसीजन कास्टिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (कास्टिंग्स) द्वारा 20 करोड़ रुपये निवेश कर 150 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। जीनो फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (फार्मास्युटिकल्स) द्वारा औद्योगिक क्षेत्र स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क धार में 120 करोड़ से प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है, जिसमें 250 लोगों को रोजगार मिलेगा। एमपीआइडीसी की कार्यकारी निदेशक सपना जैन ने बताया कि कॉन्क्लेव में इंदौर रीजन की छह यूनिट का वर्चुअली भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया जाएगा।