Face To Face Madhya Pradesh: सीएम शिवराज ने आखिर क्यों कहा "जाऊंगा तो बहुत याद आओगे".. क्या है एमपी में BJP की चुनावी रणनीति? यहाँ देखें बड़ा खुलासा | MP Mein BJP Ka CM Face Kaun

Face To Face Madhya Pradesh: सीएम शिवराज ने आखिर क्यों कहा “जाऊंगा तो बहुत याद आओगे”.. क्या है एमपी में BJP की चुनावी रणनीति? यहाँ देखें बड़ा खुलासा

MP Mein BJP Ka CM Face Kaun Why did CM Shivraj say, "If I go, you will be missed a lot".. What is BJP's election strategy in MP?

Edited By :   Modified Date:  October 2, 2023 / 11:51 PM IST, Published Date : October 2, 2023/11:51 pm IST

Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल: नमस्कार फेस टू फेस मध्यप्रदेश में। (MP Mein BJP Ka CM Face Kaun) ग्वालियर में हुई पीएम मोदी की रैली पर विपक्ष की पैनी नज़र थी। ग्वालियर को 19 हजार करोड़ की सौगात के साथ पीएम मोदी ने बड़ा राजनीतिक संदेश दिया। ग्वालियार की जनता के सामने पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की नीति और नेतृत्व को ग्वालियर ने आकार दिया है और इसमें सबसे पहला नाम राजामाता सिंधिया का लिया। जिसके बाद विपक्ष सवाल उठा रहा है और विकास के नाम पर सिंधिया को ललकार रहा है। तो वहीं सिहोर में सीएम शिवराज की भावुक अपील को आधार बनाते हुए कांग्रेस कह रही है कि बीजेपी का एमपी में कैप्टन कौन है ये किसी को पता ही नहीं है। यही वजह है कि हम सिंधियागढ़ में मोदी..क्या कह रहे हैं विरोधी..इसी विषय पर आज बहस कर रहे हैं ..

PM Modi’s visit to Gwalior : पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, जाति के आधार पर समाज को बांटने का लगाया गंभीर आरोप 

मध्य प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले सियासी माहौल नजर आने लगा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ग्वालियर के मंच से जमकर विपक्ष को लताड़ा है और कहा की कांग्रेस का ट्रेक रिकॉर्ड खराब है। वहीं बीजेपी के पक्ष में वोट मांगते हुए उन्होंने कहा कि, डबल इंजन यानी में MP का डबल विकास। पीएम मोदी की ग्वालियर सभा पर कांग्रेस की पैनी नजर थी। इधर सभा खत्म हुई और उधऱ भोपाल में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा पीएम मोदी के बगल में बैठे सिंधिया बताएं की ग्वालियर का विकास कितना हुआ है।

अब तक बीजेपी ने अपने 79 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने अपने एक भी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर पाई है। लेकिन कांग्रेस, बीजेपी पर ये कहते हुए सवाल उठा रही है कि बीजेपी किसके चेहने पर चुनाव लड़ रही है। ये पता नहीं है।

#CGKiBaat: क्या सच में नगरनार प्लांट को बेचने की फिराक में है मोदी सरकार?.. BJP के इस तर्क में छिपा है कांग्रेस के सवालों का जवाब, आप भी देखें

दरअसल, सीहोर में एक सभा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, कि, ऐसा भैया मिलेगा नहीं, जब मैं चला जाउंगा तो। तुम लोगों को बहुत याद आऊंगा। इसको मुद्दा बनाते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार जाने वाली है औऱ शिवराज की झूठी घोषणाएं बहुत याद आएगी। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ग्वालियर को 19 हजार करोड़ की सौगत दी, लेकिन कांग्रेस इस सौगत को केवल दिखावा बता रही है और साथ ही बीजेपी को ओपन चैलेंज दे रही है कि झूठी घोषणाएं इनकी आदत है। अगर काम किया है तो इनके स्थानीय नेता जनता के सामने जवाब दें। अब सच कौन बोल रहा है ये तय करना है मध्यप्रदेश की जनता को।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें