Mother Son Death In Gwalior

Mother Son Death: मां बेटे ने एक साथ दुनिया को कहा अलिवदा, बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने भी तोड़ा दम, हैरान कर देगी वजह

Mother Son Death: मां बेटे ने एक साथ दुनिया को कहा अलिवदा, बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने भी तोड़ा दम, हैरान कर देगी वजह

Edited By :   |  

Reported By: Mahendra Singh Kushwaha

Modified Date: January 19, 2025 / 05:40 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 5:40 pm IST

ग्वालियर। Mother Son Committed Suicide: ग्वालियर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक ने डिप्रेशन में आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जब मृतक युवक की मां को इस बात का पता चला तो उसने भी सदमे में आकर दम तोड़ दिया। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के फोर्ट रोड स्थित गोशपुरा एक ही है। मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई को जॉब नहीं मिल रही थी, जिससे वहां परेशान था। वहीं पुलिस ने दोनों मां बेटे की शवों को पीएम भेजने के बाद मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More: Dhamtari Me Anokhi Shadi: लोगों को जागरूक करने दूल्हों ने अपनाया खास तरीका, पगड़ी की जगह हेलमेट पहन कर निकले दूल्हे, दिया ये संदेश

दरअसल, ग्वालियर थाना क्षेत्र के फोर्ट रोड स्थित गोशपुरा एक में रहने वाला 33 साल का युवक मनीष राजपूत पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। लेकिन युवक ने देर रात घर पर जहर खा कर आत्महत्या कर ली। इस बात का पता जब उसके बड़े भाई अनिल राजपूत को लगा तो वह अपने घर पहुंचा और अपने छोटे भाई मनीष को मां राधा राजपूत के साथ लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुआ। मां राधा का छोटे बेटे की हालात को देख सदमे में आ गई और मां को भी बीच रास्ते में अटैक आ गया। जब बड़ा बेटा अनिल दोनों को जयरोग्य अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टर ने दोनों के हाथों की नब्ज को टटोलते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। तभी डॉक्टर और मृतक के भाई ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

Read More: Mann Ki Baat: सीएम साय ने कैबिनेट के सदस्यों के साथ सुनी पीएम मोदी के ‘मन की बात’, कहा- सुनने वालों में नई ऊर्जा और उत्साह का करती है संचार

Mother Son Committed Suicide: मृतक के बड़े भाई अनिल का कहना था कि, उसका भाई मनीष सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई कर चुका था। इसके बाद उसने नौकरी के लिए कई जगह अप्लाई किया था लेकिन उसकी जॉब नहीं लग रही थी, जिसे लेकर वह काफी दिनों से डिप्रेशन में था साथ ही उसकी शादी भी नहीं हुई थी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद दोनों मां बेटे के शवों को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers