Dog Attacked 10 People
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। आए दिन कई लोग आवार कुत्तों का शिकार हो रहें है। वहीं, एमपी के ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में 455 से ज्यादा लोगों को आवारा कुत्तों ने शिकार बनाया है।
शहर के अस्पतालों में दोपहर 5 बजे तक मुरार ज़िला अस्पताल में 180, जयरोग्य अस्पताल में 131, हज़ीरा सिविल अस्पताल में 77, डबरा सिविल अस्पताल में 39 और भितरवार अस्पताल में 28 डॉग बाइट के मरीज़ पहुंचे।