“मैं अपने भाभी के भाई अभिषेक से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन…” इस चीज की मांग को लेकर थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा
Bhabhi ke bhai se shadi ग्वालियर शहर में एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने अपने प्यार के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगी है
Bhabhi ke bhai se shadi
Bhabhi ke bhai se shadi: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने अपने प्यार के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगी है। दोनों ने ही परिवार के खिलाफ जाकर एक दूसरे को चुना और घर से भागकर आर्य समाज संस्था में जाकर शादी कर ली। अब जब वह वापस लौटे हैं तो परिवार वाले ही जान के दुश्मन बन गए हैं। जिस पर युवा प्रेमी जोड़े ने एसपी ग्वालियर से मदद की गुहार लगाई है।
Bhabhi ke bhai se shadi: एसपी ऑफिस पहुंची प्रियंका जोशी का कहना है कि मैं अपनी भाभी के भाई अभिषेक से प्यार करती थी। मैंने अपने परिवार वालों को कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद मैंने 22 अप्रैल को आर्य समाज में जाकर अभिषेक से विधिवत तरीके से सात फेरे लेकर शादी कर ली है। शादी के बाद से ही मेरे और अभिषेक के परिवार वाले हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मैं बालिक हूं और अपनी मर्जी से शादी की है। इसलिए हमने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है पुलिस ने सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।
Bhabhi ke bhai se shadi: इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश दण्डोतिया का कहना है कि दोनों को उनके परिवार वालों से पूर्ण रुप से सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इस मामले में एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया कि एक प्रेमी जोड़े ने अपने परिवार वालों से जान से मारने की धमकी मिलने पर सुरक्षा की मांग की है। दोनों ही बालिग है इसलिए वह अपने मर्जी के मालिक हैं उनके परिवार वालों से बात की जा रही है साथ ही उन्हें सुरक्षा भी देने के आदेश भी दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें- OnePlus का ये 5G फोन खरीदने का सुनहरा मौका, 30600 रुपए तक हुआ सस्ता, यहां देखें धांसू फीचर्स
ये भी पढ़ें- करप्शन, क्राइम और कमीशन कांग्रेस की पहचान, प्रचार करने कर्नाटक पहुंचे मुख्यमंत्री ने बताया ‘3 C’ का फॉर्मुला

Facebook



