Madhavi Raje Scindia Death: माधवी राजे सिंधिया के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, देशभर से लोग हो रहे शामिल
Madhavi Raje Scindia Death: माधवी राजे सिंधिया के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, देशभर से लोग हो रहे शामिल
Edited By :
Bhavna SahuModified Date:
May 16, 2024 / 04:30 PM IST,
Published Date :
May 16, 2024/4:30 pm IST
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव अंतिम दर्शन के लिए जयविलास पैलेस में रखा गया है।
पार्थिव शरीर दिल्ली से विशेष विमान से लाया गया। फिर हवाई अड्डे से जय विलास परिसर स्थित रानी महल में फूलों से सजी एंबुलेंस में ले जाया गया, जिसमें सिंधिया और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।
पार्थिव शरीर को लाये जाने के दौरान पर बड़ी संख्या में लोग राजमाता के दर्शन के लिए हवाई अड्डे पर एकत्रित हुए और उन्होंने हाथों में मालाएं लेकर “अम्मा महाराज अमर रहे” के नारे लगाए।
माधवी राजे सिंधिया के अंतिम दर्शन के लिए पैलेस के अंदर बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
माधवी राजे सिंधिया के अंतिम दर्शन के लिए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहे।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल, संजय पाठक, पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार शाम पांच बजे ग्वालियर के पूर्व राजपरिवार के सदस्यों के अंतिम संस्कार के लिए आरक्षित स्थान अम्मा महाराज की छत्री में होगा।
बता दें कि माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली स्थित (एम्स) में निधन हुआ। वह पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। पिछले तीन महीनों से उनका इलाज चल रहा था। उन्हें निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस भी था।