Leader of Opposition Dr. Govind Singh : ग्वालियर। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार दुग्ध संघ को समाप्त करने की योजना बना रही है। एक साल में सांची के प्रोडक्ट मार्केट से बंद हो जाएंगे। केवल गुजरात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ये काम कर रही है। गुजरात की कंपनियों को एडवांस पेमेंट किए जा रहे है।
Read more: बीजापुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, कहा 12 सीटों पर BJP को मिलेगी जीत
आपको बता दें कि बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह लगातार ग्वालियर चंबल अंचल में सक्रिय है और महीने में उनके कई बार दौरे भी हो रहे हैं। गोविंद सिंह लगातार अंचल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ चुनावी रणनीति बना रहे हैं।
Leader of Opposition Dr. Govind Singh : वहीं, इस दौरान वह अपनी विधानसभा लाहौर में भी कार्यकर्ताओं से और लोगों से मुलाकात करने के लिए जाते हैं। वह कई बार रेत माफिया को लेकर शिवराज सरकार पर आरोप लगा चुके हैं कि माफियाओं का पैसा श्यामला हिल्स तक पहुंचता है।