ग्वालियर । lawyers strike postponed in Madhya pradesh आज से 92 हज़ार वकील अपने काम पर लौटेंगे। 23 मार्च से चल रही वकीलों की हड़ताल को आज से स्थगित कर दिया गया है। राज्य अधिवक्ता परिषद आज चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से मुलाकात करेगा। राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष प्रेम सिंह भदौरिया प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली पहुंचे। प्रेम सिंह भदौरिया प्रमुख रुप से 3 महीने में 25 केस निबटाने के आदेश को लेकर उनसे बातचीत करेंगे। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से बातचीत के बाद ही राज्य अधिवक्ता परिषद आगे फैसला लेगा।
यह भी पढ़े : इंदौर में दो अलग-अलग जगहों पर लगी आग, फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची
lawyers strike postponed in Madhya pradesh गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने अधीनस्थ न्यायालयों को 25 चिह्नित मामले 3 महीने में निराकरण के आदेश दिए थे। जिला अभिभाषक संघ भोपाल के अध्यक्ष पीसी कोठारी ने बताया कि दिसंबर 2022 में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने 25-25 पुराने प्रकरणों के त्वरित निपटारे के लिए मध्यप्रदेश के समस्त न्यायालयों के लिए आदेश पारित किया था। इसके कारण वकीलों के साथ पक्षकारों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जजों पर पुराने केसों के त्वरित निराकरण का दबाव है। ऐसे में जज नए प्रकरणों की सुनवाई नहीं कर रहे। नए प्रकरणों की लंबी-लंबी तारीखें लगा दी जा रही हैं।
यह भी पढ़े : नगर निगम की सामान्य सभा आज, अधूरे प्रोजेक्ट पर हंगामे के आसार, पार्षदों ने पूछे 75 सवाल…