Reported By: Nasir Gouri
,ग्वालियर।Jyotiraditya Scindia On MP Budget: एक जुलाई से मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है जो कि 19 जुलाई तक चलेगा। वहीं कल वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया। इस दौरान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंबल अंचल के दो दिवसीय दौरे दौरान ग्वालियर में बजट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जो कि चर्चा में है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि, मध्य प्रदेश का बजट एक जनहित का बजट है, विकासशील बजट है, प्रगतिशील बजट है। हमारे सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है, चाहे शहरी क्षेत्र हों ग्रामीण क्षेत्र हो शिक्षा हो स्वास्थ्य हो, हर विभाग के बजट में बढ़ोत्तरी की गई है। चाहे नगरीय प्रशासन हो, चाहे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा हो और प्रदेश का चौगुना विकास हम लोगों का संकल्प है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, CM मोहन यादव जी के नेतृत्व में, मैं उनको बधाई देना चाहता हूं। बहुत अच्छा बजट उन्होंने पेश किया है और प्रदेश की जनता का विकास सुनिश्चित होगा। इसके साथ ही औधोगिक निवेश की जिम्मेदारी मिलने पर सिंधिया ने कहा कि, औद्योगिकीकरण के आधार पर और नए निवेश के आधार पर नौकरियां भी उपलब्ध हो जाएंगी। पूरे मध्य प्रदेश में एक नई क्रांति कृषि एवं औधोगिक क्षेत्र में भी जरूर आएगी।
Jyotiraditya Scindia On MP Budget: बता दें कि कल राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3.65 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ बजट पेश किया, जिसमें बुनियादी ढांचे के विकास और महिलाओं और आदिवासियों के लिए पहल के लिए आवंटन किया गया और नए करों की घोषणा नहीं की गई। बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यादव ने नए कर नहीं लगाए जाने को रेखांकित किया और आश्वासन दिया कि सभी विभागों के लिए आबंटन बढ़ा दिया गया है।
#WATCH ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतीरादित्य सिंधिया ने राज्य के बजट पर कहा, “मध्य प्रदेश का बजट जनहित है बजट है प्रगति का और विकासशील बजट है। सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। हर विभाग के बजट में बढोतरी की गई है… प्रदेश की जनता का विकास सुनिश्चित होगा। नए विनेश के आधार… pic.twitter.com/OjmgUtrnTi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
Follow us on your favorite platform:
MP News : बर्थडे पार्टी में तस्कर के साथ जश्न…
5 hours agoGwalior News : मां – बेटे की मौत में नया…
5 hours ago