Imarti Devi Video Viral

Imarti Devi Video Viral : ‘नमस्कार क्यों नहीं करेंगे? नहीं तो हमारी लाइट कट जाएगी’..! इमरती देवी ने प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुंह पर बोली ऐसी बात, देखें वीडियो

Imarti Devi Video Viral : इमरती देवी सुमन और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मुलाकात हुई, तो मजाक-मजाक में इमरती देवी ने कटौती पर तंज कस दिया

Edited By :   |  

Reported By: Nasir Gouri

Modified Date: May 25, 2024 / 02:23 PM IST
,
Published Date: May 25, 2024 1:18 pm IST

Imarti Devi Video Viral : ग्वालियर। ग्वालियर में सिंधिया राजमहल का एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। असल में दो सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और पूर्व मंत्री इमरती देवी आमने-सामने आए। तो ऊर्जा मंत्री ने नमस्कार किया। प्रतिक्रिया देने में इमरती को देर हुई। तो प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि आजकल आप नमस्कार नहीं कर रही हैं। इस पर पूर्व मंत्री का कहना है कि क्यों नहीं करेंगे, वरना लाइट कट जाएगी हमारी। इस पर ऊर्जा मंत्री हंसते हुए बोले, फिर आप धरने पर बैठ जाओगी। बाद में इमरती ने वीडियो की पुष्टि कर सफाई भी दी कि उनके इलाके में बिजली कटौती नहीं है, वो तो हंसी मजाक में ऐसे बात कर रहे थे।

Read More: Aaj Ka Current Affairs 25 May 2024 : महिला एशिया कप 2026 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा? यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स 

आखिर क्या है पूरा मामला?

Imarti Devi Video Viral : दरअसल ग्वालियर-चंबल अंचल सहित मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी है। गर्मी बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ गई है। जाहिर है, जब बिजली की खपत बढ़ेगी, तो पॉवर कट (बिजली कटौती) भी बढ़ेगी। बात ग्वालियर की करें, तो यहां दिन में घंटों बिजली गुल रहती है। यही कारण है कि एक दिन पहले जयविलास पैलेस में दो सिंधिया समर्थक इमरती देवी सुमन और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मुलाकात हुई, तो मजाक-मजाक में इमरती देवी ने कटौती पर तंज कस दिया। दोनों आमने-सामने आए, तो ऊर्जा मंत्री ने नमस्कार किया। जवाब में नमस्कार करने में इमरती को देर हो गई, तो ऊर्जा मंत्री का कहना था कि आजकल आप नमस्कार नहीं कर रहीं। तपाक से इमरती देवी ने कहा कि क्यों नहीं करेंगे, वरना हमारी लाइट कट जाएगी।

 

Imarti Devi Video Viral : इस पर ऊर्जा मंत्री तोमर का कहना था कि नहीं काट सकते वरना आप धरना प्रदर्शन पर बैठ जाओगी। इसके बाद जब इमरती देवी से पूछा गया कि उन्होंने बिजली कटौती पर ऊर्जा मंत्री पर सही तंज कसा, तो उनका कहना था कि ऐसा नहीं है। हमारे यहां बिजली मिल रही है, कोई कटौती नहीं हो रही है। यह तो हम एक दूसरे से मजाक कर रहे थे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp